उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 साल की महिला ने 11 दिसंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली पटेलपुरा मोहल्ला में रहने वाले कैलाश पिता गोविंद चौहान ने शादी का झांसा देकर सालभर तक शारिरीक शोषण किया और बाद में इंकार कर दिया। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी के गिरफ्त में नहीं आने पर उसके गिरफ्तारी की सूचना देने पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सोमवार को महाकाल थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी को उसके गांव पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
संबंधित समाचार
-
ठंड बढ़ने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को ठहरने के लिए रन बसेरों की क्या होगी व्यवस्था
दैनिक अवंतिका उज्जैन ठंड बडने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को... -
स्ट्रीट डॉग ने 6 साल की बालिका को किया लहूलुहान
उज्जैन। स्ट्रीट डॉग के अचानक होने वाले हमलों में कमी नहीं आ रही है। अब 6... -
ठंड बडेगी और जलेबी दुध गराडु गजक की डिमांड बडेगी दुकानों पर लगी भीड
अवन्तिका समाचार उज्जैन मौसम मे ठंडक बडने लगी और आम जनों को गर्माहट पहुंचाने के लिए...
