युवक को चार लोगों द्वारा रास्ते में रोक लाठियों से पीटा

उज्जैन। ताजपुर में सोमवार सुबह एक युवक को चार लोगों द्वारा रास्ते में रोक लाठियों से पीटा जा रहा था। ग्रमीणों ने मारपीट करने वालों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रूके। तभी एक युवक बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। पंवासा थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ताजपुर में रहने वाले अंशुल पिता संजय शर्मा 19 वर्ष को सुबह 11 बजे के लगभग चौपाटी के पास गांव के रहने वाले सुभाष पाटीदार, विष्णु, धर्मेन्द्र और राहुल ने रोक लिया। चारों ने अंशुल पर लाठियों से वार करना शुरू कर दिये। अंशुल बाइक से गिर पड़ा, उसके साथ मारपीट होती देख आसपास के ग्रामीणों ने छोड़ने की बात कहीं, लेकिन लाठियों से वार कर रहे चारों लोग नहीं रूके। अंशुल लहूलुहान हो गया था। तभी उसे बचाने के लिये गांव का रहने वाला संजय नामक युवक पहुंचा तो चारों ने उसके साथ भी लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों को घायल करने के बाद मारपीट करने वाले भाग निकले। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरे मामले का मोबाइल से वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया। अंशुल और संजय को उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। जहां दोनों को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। पंवासा थाना पुलिस ने शंकर जाधव निवासी मालीपुरा ताजपुर की शिकायत पर घायलों की ओर से मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी गमरसिंह मंडलोई ने बताया कि अंशुल का धर्मेन्द्र से पुराना विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते उसके साथ मारपीट हुई है। वहीं यह जानकारी सामने आई है कि मामला युवती से जुड़ा है। लेकिन थाना प्रभारी का कहना था कि घायलों के बयान दर्ज करने पर पुरानी रंजीश का पता चल पायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment