जहर खाने से पहले महिला ने मोबाइल पर बनाया वीडियो -अस्पताल में हुई मौत, ससुरालवालों पर आरोप

उज्जैन। रविवार को महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसने आत्मघाती कदम उठाने से पहले मोबाइल पर वीडियो बनाया था। महिला की उपचार के दौरान शाम को मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। मोबाइल जप्त किया गया है। परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि हाटकेश्वर कालोनी कर रहने वाली नूपुर पति सतीश जाट 23 साल ब्यूटी पार्लर का काम करती थी। उसे परिजनों ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद उपचार के लिये चरक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची तो सामने आया कि उसने आत्मघाती कदम उठाने से पहले मोबाइल पर वीडियो बनाया है। जिसमें ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। मोबाइल को जांच के लिये जप्त किया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जानकारी जुटाई जा रही है। नूपुर की शादी 3 साल पहले होना सामने आया है कि उसकी कोई संतान नहीं है। मायके पक्ष के बयान दर्ज किये जायेगें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment