कोरोना से लडने के लिए संसाधनों को जुटाने की कवायद शुरू उज्जैन ने 200 जांच किट का पर्चेस आर्डर किया

उज्जैन। एक बार फिर से कोरोना का प्रभाव बढने की स्थिति देश के अन्य शहरों में सामने आ रही है। प्रधानमंत्री से मिलने वालों को पहले टेस्ट करवाने की शर्त रख दी गई है। ऐसे में उज्जैन में भी संसाधनों की स्थिति कमजोर ही सामने आ रही है। सीएमएचओ डा.अशोक पटेल के अनुसार 200 जांच कीट का पर्चेस आर्डर दिया गया है। 30 बेडेड अस्पताल तैयार है।अन्य संसाधन हालात के अनुसार तत्काल जुटा लिए जाएंगे।

देश के अन्य भागों के साथ ही पास के जिले इंदौर में भी मरीजों की संख्या बढने की स्थिति सामने आ रही है वैसे यह आंकडा अभी ईकाई तक ही सिमटा हुआ है,लेकिन देश के अन्य भागों में यह संख्या बढती जा रही है। इसके चलते उज्जैन में सावधानी और पूर्व तैयारियों की सख्त जरूरतें प्रतीत हो रही है।

क्यों है उज्जैन में संसाधनों की जरूरत-

धार्मिक नगरी होने के साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं और उनके संपर्क उज्जैन आने पर यहां के निवासियों से होने के कारण उज्जैन पूरी तरह से इस मामले में संवेदनशील है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु यहां की होटल ,गेस्ट हाउस में रूकते हैं। शहर में घुमते हैं। यहां के लोगों के सतत संपर्क में बनते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना सिम्टम्स के मरीज यहां इनके संपर्क में न आए। इसी के चलते उज्जैन अस्पताल में कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता जरूरी बन पडी है।

अभी संसाधनों की स्थिति-

स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए अपने आपको तैयार बता रहा है। धरातल पर स्थिति इसके विपरित है। कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी है। जांच के लिए जरूरी आरटी पीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध नहीं है। एन-95 मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, हँड सैनिटाइजर, आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट जैसी बुनियादी चीजों का स्टॉक शून्य है। आवश्यक टेबलेट  एजिथ्रोमाइसिन भी है लेकिन उसकी मात्रा जिले की परिस्थिति और संवेदनशीलता के अनुसार नहीं है।

 

शासन ने दी क्रय अनुमति,आर्डर किया-

सीएमएचओ डा.अशोक कुमार पटेल बताते हैं कि शासन से हमें आरटीपीसीआर कीट क्रय करने की अनुमति मिल गई है। इसके तहत हमने 200 कीट खरीदी का आदेश दे दिया है। लेब की व्यवस्था हमारे पास है। 2-4 दिन में ही कीट हमारे पास आ जाएगी। माधवनगर में 10 एवं चरक में 20 बेड का अस्पताल तैयार है। पर्याप्त आक्सीजन है। एन-95 मास्क,पीपीई कीट सहित अन्य आवश्यक संसाधनों एवं सामग्री की खरीदी के आर्डर आवश्यकता होते ही तत्काल कर दिए जाएंगे । एजिथ्रोमाईसिन टेबलेट कम है लेकिन वर्तमान स्थिति के मान से काफी है। अभी हमारे पास एक भी मरीज नहीं है। अभी सर्दी जुकाम के मरीज हैं और संदिग्धावस्था दिखती है तो उनकी जांच करवा ली जाएगी।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment