महाकाल का संपूर्ण शिखर स्वर्ण मंडित हो, पुजारी त्रिवेदी ने सीएम को लिखा पत्र 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
ज्योतिर्लिंग महाकाल का संपूर्ण शिखर स्वर्ण मंडित किया जाना चाहिए। इस संबंध में महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी ने मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। 
पंडित त्रिवेदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि शिखर पर जो भी सोना लगेगा वह उनके यजमानों से दिलाने के लिए भी तैयार है। इस पुनीत कार्य के लिए उनके कई यजमान काफी समय से स्वर्ण दान करने की घोषणा कर चुके हैं। पंडित त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व में जब शिखर पर स्वर्ण कलश लगाए गए थे तब स्वर्ण शिखर आरोहण समिति बनाई गई थी। उक्त समिति को पुन: इस कार्य के लिए जिम्मेदारी सौपना चाहिए। साथ ही इस योजना के मॉडल बनाकर मंदिर के प्रमुख स्थानों पर लगवाए जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें स्वर्ण दान करने के लिए प्रेरित हो सके। 
000   
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment