चोरी की बाइक से निकला था ठिकाने लगाने जहरीली शराब -पूछताछ में 4 वाहनों के साथ हजारों के आभूषण बरामद

उज्जैन। हाथ भट्टी पर बनी जहरीली शराब ठिकाने लगाने निकले बाइक सवार की खबर पुलिस को मिली तो घेराबंदी की गई और युवक को पकड़ा गया। शराब के साथ बाइक जप्त की। बाइक चोरी की होना सामने आई। पूछताछ करने पर युवक आदतन चोर होना सामने आया। उससे 4 दोपहिया वाहन के साथ घर में हुई चोरी के आभूषण बरामद किये गये है।
माधवनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार एक युवक हाथ भट्टी पर बनी जहरीली शराब लेकर अर्जुन नगर आ रहा है। एसआई शाशिकांत गौतम, एएसआई गौरीशंकर काकोडिया ने टीम के साथ घेराबंदी की। बाइक सवार क्षेत्र में झाड़ियों के पीछे शराब छुपाते हुए हिरासत में आ गया। शराब के साथ बाइक जप्त की गई और थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। युवक हर्ष उर्फ लाला पिता गणेश डोडिया 22 साल निवासी रामविलास की चाल बहादूरगंज होना सामने आया। उसके खिलाफ शहर के अन्य थानों में भी वाहन चोरी सहित अन्य मामलों के 16 अपराध दर्ज होना सामने आये। पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की तो उसने नीलगंगा क्षेत्र के बाइक, भैरवगढ़ से बुलेट, देवासगेट से बुलेट और भोपाल से पल्सर बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया। चार बाइक उसकी निशानदेही पर बरामद की गई। थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि बदमाश को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
सूने मकान में हुई चोरी का राज भी खुला
थाना प्रभारी भारती ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में जनवरी 2023 में थाना क्षेत्र के फ्रीगंज में रहने वाले वैभव जैन के मकान में हुई चोरी रात भी खुला है। उसने सूना मकान पाकर नकबजनी को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद आरोपी से सोने के टॉप्स और चांदी की बिछियां बरामद की गई है। जिसकी कीमत 36 हजार के लगभग होना सामने आई है। नकबजनी में उसके साथ 3 अन्य साथी शामिल थे, जो पूर्व में पकड़े जा चुके थे। बाइक चोरी की वारदात में उसके एक साथी का पता चला है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment