उज्जैन। चैकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर 6 पर टेÑन के इंतजार में बैठे युवक को देखा तो युवक ने पुलिस को देख बचकर निकलने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और बेग की तलाशी ली तो उसमें 12 बोतल अंग्रेजी शराब की भरी होना सामने आ गई। उसे थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंद पिता बलवंतसिंह निवासी पंचमहल गुजरात होना बताया। लेकिन शराब के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। मामला अवैध शराब का होने पर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई बीएस कुशवाह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 15 हजार के लगभग होना सामने आई है।
नरवर थाना क्षेत्र के नायताखेड़ी में रहने वाला सैय्यद पिता शरीफ पटेल रात 10 बजे घर लौटा तो पड़ोस में रहने वाली कालू की पत्नी उसके घर के सामने बर्तन धो रही थी। सैय्यद ने उसे बर्तन हटाने के लिये कहा तो विवाद करने लगी। कालू पत्नी की आवाज सुनकर बाहर आ गया और उसैय्यद के साथ मारपीट शुरू कर दी। सैय्यद के साथ मारपीट होती देख रमीज पटेल बीच-बचाव के लिये आया तो कालू ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसे भी मारा और सैय्यद के यहां तोड़फोड़ कर नुकसान किया। मामले में नरवर पुलिस ने सैय्यद की शिकायत पर कालू और उसके परिवार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
