हार्न बजाने पर 3 अज्ञात युवको ने मारे चाकू

उज्जैन। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अलवासा में रहने वाला राहुल पिता हरिराम चौहान 28 वर्ष अपने ससुराल में बेटी की सूरज पूजा का कार्यक्रम होने पर नागझिरी स्थित गांधीनगर आया था। रात 10 बजे सामान की आवश्यकता होने पर वह बाइक से लेने के लिये बाजार जा रहा था। नागझिरी स्थित तेजाजी मंदिर के पास बाइक से आगे 3 युवक जा रहे थे, उसने साइड मांगने के लिये हार्न बजाया तो बाइक सवार तीनों ने अपनी गाड़ी रोकी और राहुल चौहान को रोक गाली-गलौच करने लगे। राहुल ने विरोध किया तो तीनों ने एकमत होकर चाकू से हमला कर दिया और आगे से हार्न बजाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। चाकूबाजी में राहुल के घायल होने की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उसे अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर 3 अज्ञात युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment