उधार लिये मुर्गे के रूपयों को लेकर भिड़े 2 पक्ष,मुर्गे के रूपयों को लेकर भिड़े 2 पक्ष

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरिया में रहने वाला किशन पिता रामलाल मालवीय 22 वर्ष शनिवार शाम घर पहुंचा था और उल्टियां करने लगा। उसकी भाभी पिंकी ने देवर किशन की हालत बिगड़ती देखी तो परिजनों को सूचना दी। रात में किशन को चरक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कहीं और उपचार के लिये भर्ती किया। लेकिन कुछ घंटे बाद किशन की मौत हो गई। रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के बयान के बाद जहरीला पदार्थ खाने का कारण सामने आ पायेगा।
ग्राम नलवा में विजय पिता अशोक तंबोली और गोकुल पिता जगदीश तंबोली के बीच उधारी में लिये मुर्गे के रूपयों को लेकर शनिवार-रविवार रात 11.30 बजे विवाद हो गया। दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों का परिवार भी विवाद में शामिल हो गया और दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। दोनों परिवार के लोग घायल हो गये। मामला चिंतामण गणेश थाना पहुंचा, जहां विजय तंबोली ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उधारी में मुर्गे लिये थे, जिसके रूपये मांगने पर उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने दोनों पक्ष के पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment