उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरूगढ़ में शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देश के पालन में बंदियों के लिये आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम वार्षिक कैलेंडर 2025-26 के द्वितीय चरण में 21 से 30 मई तक अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा उज्जैन द्वारा आत्म/व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा बंदियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए उद्बोधन दिया गया कि भारत जैसे प्रगतिशील देश के लिए कुपोषण, गरीबी, निरक्षरता, बीमारी, अपराध एवं आतंक की मूल जड़ नशा ही होकर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इससे प्रेरित होकर बंदियों द्वारा अपनी सहर्ष स्वीकृति के साथ जेल परिसर में ही प्रदर्शनी, रैली का आयोजन किया। जिसमें सभी बंदी शामिल हुए और भविष्य में रिहाई के बाद स्वयं को एवं अपने आस-पास के लोगों को नशे से दूर रखने का वचन दिया गया। इस दौरान जेल चिकित्सक मोहम्मद फारूक खान, जिला चिकित्सालय से उपस्थित पूजा कोहली, नेहा परमार स्टॉफ नर्स, जेल उपअधीक्षक जसमनसिंह डावर, सहायक अधीक्षक सुरेश गोयल और जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
संबंधित समाचार
-
गणतंत्र दिवस का समारोह कार्तिक ग्राउंड में:, लाइव करतब दिखाएगा डॉग स्क्वॉड; फुल ड्रेस रिहर्सल हुई
उज्जैन।77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर... -
तराना में फिर पथराव, पुलिस ने खदेड़ा:बस फूंकी-दुकान जलाई, मंदिर पर हमला किया, अब तक 15 गिरफ्तार
, उज्जैन/तराना। तराना में शुक्रवार रात करीब 9 बजे फिर से पथराव हो गया। सूचना मिलते... -
अब उज्जैन में भी दूर होगी सड़कों की खामियां…. दुर्घटनाएं रोकने के लिए उठाए जा रहा है ये बड़ा कदम
उज्जैन। अब प्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले में भी सड़कों की खामियों को...