आॅपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला महिला महासम्मेलन, महिला आईपीएस के हाथों सुरक्षा की कमान, मंच से देंगे खास संदेश, एमपी की पहली मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

ब्रह्मास्त्र भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच रहे हैं। इस दौरे की खास बात यह है कि पहली बार किसी बड़े सरकारी आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपी गई है। सुरक्षा, मंच संचालन, साइट प्रबंधन, हेलीपैड व्यवस्था और कारकेट संचालन तक सभी प्रमुख कार्यों में महिलाएं अग्रणी भूमिका में होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 मई) को भोपाल के जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। आॅपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, जिसे भाजपा ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित किया है। भाजपा ने सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा किया है। सम्मेलन की जिम्मेदारी भी भाजपा ने महिलाओं को सौंपी है। पीएम इसमें आतंकवाद के खिलाफ बड़ा मैसेज दे सकते हैं। वे एमपी की पहली मेट्रो रेल, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया और सशक्त संदेश देगा। खासतौर पर इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को भोपाल से दतिया तक ले जाने वाला विमान भी एक महिला पायलट द्वारा संचालित किया जाएगा। वहीं इंदौर मेट्रो की पहली सवारी में भी केवल महिलाएं शामिल होंगी, जो महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और सम्मान का प्रतीक बनेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment