चिमनगंज थाना क्षेत्र में वाहन से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नकद व चेन बरामद
चिमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खाक चौक के पास चार दिन पूर्व एक महिला की गाड़ी की डिक्की से अज्ञात बदमाश द्वारा नकद राशि एवं एक सोने की चेन चोरी कर ली गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की।
थाना चिमनगंज पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली गई। सटीक सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया नकद एवं चेन बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
महिला द्वारा उज्जैन पुलिस की तत्परता एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद प्रेषित किया गया है।
