डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज रात 11 बजे इलॉन मस्क के साथ व्हाइट हाउस के ओवल आॅफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि यह उनका आखिरी दिन है, लेकिन वे हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हर तरह से हमारी मदद करेंगे। ट्रम्प ने कहा कि मस्क शानदार है। बता दें कि मस्क ने कल यानी गुरुवार को पर पोस्ट कर ट्रम्प प्रशासन का साथ छोड़ने की जानकारी दी थी। मस्क ने कहा कि स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई के तौर पर मेरा समय पूरा हुआ। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को धन्यवाद भी दिया। ट्रम्प ने मस्क को डिपार्टमेंट आॅफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का जिम्मा दिया था। जिसका काम सरकार की फिजूलखर्ची कम करना था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment