मंगल पांडे पर गोविंद देव गिरि की टिप्पणी से उज्जैन में नाराजगी – महाकाल सेना ने प्रधानमंत्री मोदी व यूपी सीएम योगी को लिखा कार्रवाई हेतु पत्र

 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

देश के क्रांतिकारियों में शुमार मंगल पांडे को लेकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज द्वारा हनुमंत कथा के दौरान की गई टिप्पणी से उज्जैन में नाराजगी सामने आई है।  महाकाल सेना ने इसे लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। 

गोविंद देव गिरि महाराज पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कथा में कहा है कि मंगल पांडे के कारण देशभर में होने वाली 1857 की क्रांति को विफल हो गई थी। यदि पांडे चर्बी वाले कारतूस का विरोध नहीं करते, तो देश 1857 में ही आजाद हो जाता। महाकाल सेना के राष्ट्रीय प्रमुख महेश पुजारी ने कहा कि गोविंद देव गिरि ने कथा के विषय से भटकते हुए मंगल पांडे को ही गलत ठहरा दिया, जो देश के वीर क्रांतिकारियों का अपमान है। उन्होंने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गोविंद देव गिरि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि गिरि देश के क्रांतिवीरों और ब्राह्मण समाज से माफी नहीं मांगते है तो देशभर में आंदोलन किए जाएंगे और आवश्यकता पड़ी तो उनके पुतले दहन करेंगे।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment