DAVV कुलगुरु से बदसलूकी का मामला: पूर्व कांग्रेस नेता सहित तीन पर केस दर्ज, शासकीय कार्य में बाधा और धमकाने की धाराएं लगीं

DAVV कुलगुरु से बदसलूकी का मामला: पूर्व कांग्रेस नेता सहित तीन पर केस दर्ज, शासकीय कार्य में बाधा और धमकाने की धाराएं लगीं

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के कुलगुरु प्रोफेसर राकेश सिंघई से बदसलूकी का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में कुलगुरु की शिकायत पर पूर्व कांग्रेस नेता दीपक सोलंकी, सोहेल परवेज और अजय चौरडिया के खिलाफ भंवरकुआं थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कुलगुरु ने दर्ज कराई शिकायत
शिकायत में प्रो. सिंघई ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने धमकाने का प्रयास किया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जब कुलगुरु किसी प्रशासनिक कार्य में व्यस्त थे।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत धमकाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित तथ्यों को एकत्र किया जा रहा है।

संघ से जुड़े हैं आरोपी
जानकारी के अनुसार, दीपक सोलंकी DAVV स्ववित्त संस्थान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हैं, जबकि सोहेल परवेज सचिव हैं। तीसरे आरोपी अजय चौरडिया के राजनीतिक और प्रशासनिक संबंधों की भी जांच की जा रही है।

विश्वविद्यालय प्रशासन में नाराजगी
इस घटना के बाद DAVV प्रशासन में रोष है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में इस प्रकार का व्यवहार अस्वीकार्य है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment