उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में अवैध पार्किंग वालों की मनमानी इस कदर हावी हो गई है कि वह अपने स्वार्थ के लिए वाहनों को कहीं भी पार्क करवाकर पैसे वसूल रहे हैं इसी तरह का नजारा रविवार को नरसिंह घाट भूखी माता पुल पर देखने को मिला। भूखी माता पुल पर वाहन पार्क किये जा रहे थे।पुल पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े हुए थे। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी तथा ऐसे में पुल से निकलने वाले वाहनों को भी निकलने में परेशानी हो रही थी। पुल से निकलने वाले वाहन चालक भी पुल पर खड़े वाहनों को लेकर आपत्ति ले रहे थे। महाकाल मंदिर क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में किसी भी दिन हादसा हो सकता है रविवार को नरसिंह घाट के समीप भूखी माता पुल पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े हुए थे तथा लोग जहां मर्जी वहां अपना खड़ा कर जा रहे थे।पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी स्थिति यह थी कि पुल से आने जाने वाले वाहनों को भी निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। यहां किसी को भी रोकने टोकने वाला नहीं था ऐसे में पुल पर बड़ी संख्या में वाहन कई देर तक खड़े हुए थे और पुल वाहन पार्किंग स्थल बन गया था तथा यहां वाहन पार्क कर उनसे पैसे वसूले जा रहे थे।
संबंधित समाचार
-
एसडीएम पहुंचे अस्पताल, सेवानिवृत्त डॉक्टरों को बुलाया महिदपुर बालिका छात्रावास में 15 छात्राओं की बिगड़ी हालत
उज्जैन। महिदपुर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में रविवार रात 9 बजे के लगभग अचानक 15 के... -
अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और सामान के मजे नहीं ले सकेगा।
उज्जैन। अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और... -
मंगलवार को नहीं होगा शहर में जलप्रदाय,नागरिक करें आज ही दो दिन का स्टोरेज आज जलप्रदाय उपरांत पीएचई का मेगा ब्लाक -फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज की राईजिंग मेन लाईन एवं जंक्शन दोनों स्थानांतरित होंगे,रूटीन संधारण भी
उज्जैन। सोमवार को शहर में जलप्रदाय के उपरांत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगर निगम 24 घंटे...
