उज्जैन। लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिनों की रिमांड पर लिया है। गिरोह के 2 सदस्य फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि बिरलाग्राम और नागदा के बीच बीसीआई खंडहर में बुधवार-गुरूवार रात गश्त के दौरान एक युवक-युवती संदिग्ध दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का प्रयास किया तो वह भाग निकले। इसी बीच उनका मोबाइल गिर गया। जिसे पुलिस ने बरामद किया और देखा तो उसमें कुछ युवतियों के आपत्तिजनक वीडियों होना सामने आये। युवतियों की पहचान करने पर एक बिरलाग्राम क्षेत्र और 3 नागदा की होना सामने आई। जिनसे संपर्क करने पर सामने आया कि उन्हे प्रेमजाल में फंसा गया था और अश्लील वीडियो बना लिये गये थे। उसके बाद ब्लैकमेल किया जा रहा था। मामले में 6 से 7 युवको के नाम सामने आये, जिसमें एक नाबालिग था। युवतियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और गिरोह के सरगना सुफियान पिता सलीम निवासी इंदिरा कालोनी नागदा, सोहेल उर्फ वासिद पिता अजीज मंसूरी निवासी इंदिरा कलोनी, तोहिद पिता अनवर खान निवासी हुसैनी मदरसे के पास नागदा और उस्मान पिता सलीम लखारा निवासी चेतनपुरा और वीरू पिता देवीलाल सिलावट निवासी चेतनपुरा गिरफ्तार किया। सुफियान और सोहेल के मोबाइल जप्त किये गये है। चारों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश कर 3 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार अरूण और इमरान नामक 2 युवक फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पेन ड्राइव में सुरक्षित रखते थे वीडियो
थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल मिलने और आरोपियों के हिरासत में आने के बाद सामने आया कि लड़कियों से दोस्ती के प्रेमजाल में फंसाते थे और मोबाइल से वीडियो बनाते थे। जिसे पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लेते थे। ताकि घर परिवार के मोबाइल देखने पर उन्हे पता नहीं चल सके। पुलिस ने पेन ड्राइव भी जप्त की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वीडियो आपस में शेयर किये है। किसी दूसरे या सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किये है। बावजूद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गिरोह को पकड़ने वाली टीम को इनाम
एसपी प्रदीप शर्मा ने गश्त के दौरान युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10-10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।। पुलिस गश्त में मुस्तैदी नहीं दिखाती तो इस तरह के मामले का खुलासा नहीं हो पाता। युवतियोंं ने डर और शर्म की वजह से किसी को घटना नहीं बताई थी।
बिछडौद में हो चुका है बड़ा खुलासा
कुछ दिनों पहले ही बिछडौद में लव जिहाद का बड़ा मामला सामने आया था। यहां भी गिरोह का सरगना फरमान मंसूरी नाबालिग और युवतियों को प्रेमजाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। उसने एक नाबालिग का वीडियो वायरल भी कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा था। पुलिस ने गिरोह से जुड़े 10 से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 नाबालिग है। सरगना ने अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया था, जिसका शार्ट एनकाउंटर किया गया था।
