नागदा में ‘लव जिहाद’ और ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़: अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को फंसा रहे थे युवक, 6 गिरफ्तार

नागदा में ‘लव जिहाद’ और ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़: अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को फंसा रहे थे युवक, 6 गिरफ्तार

नागदा, 23 मई:
बिछड़ोद गांव के बाद अब नागदा में भी कथित लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित छह युवकों को गिरफ्तार किया है, जो प्रेम जाल में फंसी लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे।

गश्त के दौरान हुआ खुलासा
बुधवार-गुरुवार रात बिरलाग्राम थाना पुलिस की गश्त टीम को बीसीआई के खंडहर में कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भाग खड़े हुए, लेकिन भागते समय उनके मोबाइल और पेनड्राइव मौके पर गिर गए। जब टीआई ने जब्त मोबाइल की जांच की, तो उसमें कई लड़कियों के अश्लील वीडियो पाए गए। पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।

पीड़िताओं से खुली सच्चाई
वीडियो के आधार पर पुलिस ने लड़कियों की पहचान कर उन्हें थाने बुलाया। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि आरोपी युवकों ने उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए और छुपकर उनके वीडियो बना लिए। बाद में इन वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाने लगा।

गिरोह के बारे में खुलासा
चार साल से सक्रिय इस गिरोह में अब तक कई लड़कियों के साथ शोषण किया जा चुका है। पुलिस ने चार पीड़िताओं की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरोह का सरगना सूफियान पिता सलीम (इंदिरा कॉलोनी) है, जबकि अन्य आरोपी हैं – सोहेल (रंगोली गार्डन के पीछे), तोहिद (चंबल कॉलोनी), उस्मान (चेतनपुरा), वीरू और एक नाबालिग। एक आरोपी अभी फरार है।

मोबाइल न गिरता, तो मामला दबा रह जाता
यह मामला तब सामने आया जब संदिग्ध युवक मोबाइल और पेनड्राइव मौके पर छोड़कर भागे। अगर यह सब पुलिस के हाथ न लगता, तो यह घिनौना कांड शायद अब भी दबा रहता। पीड़िताएं बदनामी के डर से किसी को कुछ बता नहीं पा रही थीं।

कड़ी कार्रवाई और इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई में शामिल गश्त व जांच टीम के हर सदस्य को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच भी जारी है।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी इस गिरोह या इससे जुड़ी किसी गतिविधि से प्रभावित हुआ है, तो सामने आए और मदद मांगे। हर जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment