पांच गांवों तक पिकअप दौड़ाने के बाद भागा आरोपी पकड़ाया

उज्जैन। पिकअप में वध के लिए मवेशी लेकर जा रहे दो लोग को पकड़ने के लिये पुलिस ने घेराबंदी की थी। चालक ने फिल्मी अंदाज में रफ्तार तेजकर ली थी। पुलिस ने 5 गांव तक पीछा किया था। चालक कूदकर भाग निकला था। जिसे 2 दिन की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाटपचलाना पुलिस को 18 मई की तड़के प्रभात गश्त में खबर मिली थी कि रतलाम के ग्राम कमेड से 2 व्यक्ति बिना नंबर की पिकअप गाड़ी में मवेशियों को भरकर वध के लिए कानवन तरफ जा रहे हैं। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने टीम के साथ क्षेत्र में घेराबंदी की। कमेड की ओर से बोलोरो पिकअप आती दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पुलिस को देख रफ्तार तेज कर ली और खरसोदकला की तरफ भाग निकला। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी भी फिल्मी अंदाज में पिकअप के पीछे दौड़ा दी लेकिन मवेशियों को लेकर जा रही पिकअप सुन्दराबाद, जस्सावेडी होती हुई बदनावर की ओर भाग निकला था। पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा था। पांच गांवों से होती पुलिस ने ग्राम रूनिजा के यहां पिकअप को रोक लिया था। चालक कूद कर भाग निकला था। उसका साथी  महिपाल पिता कालू सिंह राजपूत निवासी ग्राम बंदरबेला पकड़ा गया था। पिकअप में 7 मवेशियों के साथ 60 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई थी। कूदकर भागे चालक की तलाश के लिये टीम गठित की गई थी। 2 दिन की तलाश के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि चालक रोहित पिता ईश्वरलाल पाटीदार निवासी मलोडा है। मामले में धारा 2, 6/9 म.प्र. गौवंश प्रतिशेष अधिनियम 11 (घ) पशु कुरता अधिनियम,  के साथ 35 (2), 49 (क) आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा चुका था। वहीं चालक के गिरफ्त में आने पर उसे भी न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment