उज्जैन पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 1 किलो 100 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 1 किलो 100 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और व्यापार पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत उज्जैन पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना महाकाल पुलिस ने शनिवार, 18 मई 2025 को कार्रवाई करते हुए एक युवक को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:
विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि भुखी माता रोड स्थित गैस गोदाम के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री की फिराक में खड़ा है।

तत्काल कार्रवाई:
उप निरीक्षक जितेन्द्र झाला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें आरक्षक अभिषेक बोहरे, कुलदीपसिंह तोमर और पंकज पटेल शामिल थे। टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

आरोपी की पहचान:
तलाशी लेने पर युवक के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹15,000/- बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहसीन शाह पिता साबीर शाह, निवासी मकबरा के पीछे, बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन बताया।

विधिक कार्यवाही:
महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 0225/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।

स्वतंत्र पंचगण:
इस कार्रवाई में दो स्वतंत्र पंचगण – श्री फिरोज उर्फ राजू और श्री भगवानलाल पडिहार भी मौके पर मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति में गांजा जप्ती की गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment