धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी उज्जैन में यातायात को सुगम बनाने के लिए फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर एक नए फोरलेन ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अहमदाबाद की चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 58 करोड़ रुपये की लागत से इस महत्वाकांक्षी परियोजना का ठेका लिया है। कंपनी की टीम ने मौके पर डेरा डाल लिया है और अप्रत्यक्ष रूप से निर्माण कार्य की शुरूआत हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की सेतु शाखा के अनुसार, यह ब्रिज दिसंबर 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, जो शहर के पुराने और नए हिस्सों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।वर्तमान में फ्रीगंज ब्रिज उज्जैन के पुराने और नए शहर को जोड़ने का प्रमुख माध्यम है। यह ब्रिज लगभग 100 वर्ष पुराना है और समय-समय पर इसकी मरम्मत की गई है, जिससे इसे उपयोग योग्य बनाए रखा गया है। हालांकि, बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के कारण इस ब्रिज पर अक्सर जाम की स्थिति बनती है। धार्मिक आयोजनों, जुलूसों, और विशेष अवसरों पर यह समस्या और गंभीर हो जाती है। इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार ने फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर एक फोरलेन ब्रिज बनाने का निर्णय लिया। इस परियोजना के लिए पहले भी टेंडर जारी किए गए थे, और भूमि पूजन तक हुआ था, लेकिन पूर्व ठेकेदार ने अज्ञात कारणों से काम छोड़ दिया। इसके बाद शासन ने 71 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ पुन: टेंडर आमंत्रित किए। 2 मई 2025 को टेंडर कमेटी ने अहमदाबाद की चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी के पक्ष में टेंडर को मंजूरी दी, जिसने 58 करोड़ रुपये में इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी ली। चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने निर्माण स्थल पर टीन शेड से अस्थायी कार्यालय स्थापित कर लिया है। इसके साथ ही बोरिंग का कार्य शुरू हो चुका है और बिजली के लिए मीटर कनेक्शन भी लिया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा ने रेलवे सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लिया है, ताकि निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए। खास तौर पर, ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे की जमीन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। लोनिवि के कार्यपालन यंत्री पीएस पंत ने बताया कि ठेकेदार को जल्द ही टेंडर स्वीकृति पत्र और वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और हमें उम्मीद है कि यह परियोजना समय पर पूरी हो जाएगी। सिटी चैनल के लिए पुष्करण दुबे की रिपोर्ट
