बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बम धमाके की प्लानिंग कर रहे थे
ब्रह्मास्त्र हैदराबाद
हैदराबाद में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इन पर बम धमाके की साजिश रचने का आरोप है। रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने दोनों को पकड़ा और बम ब्लास्ट होने से बचा लिया।
संदिग्ध आतंकियों की पहचान सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) के रूप में हुई है। पुलिस को संदेह है कि इन दोनों को सऊदी अरब में एक्टिव आईएसआईएस मॉड्यूल से निर्देश मिल रहे थे, जो हैदराबाद में हमला करवाना चाहता था। पुलिस को इनके पास से अमोनिया, सल्फर और एल्युमिनियम पाउडर जैसे विस्फोटक सामान मिले हैं। सिराज ने विस्फोटक सामग्री विजयनगरम से जुटाई थी। फिलहाल संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही कोर्ट में इनकइी पेशी होगी। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने एक ज्वाइंट आॅपरेशन के तहत यह कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले सिराज को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सिराज ने समीर का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हैदराबाद से पकड़ा।
बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में सामने आया था आईएसआईएस कनेक्शन
कर्नाटक के बेंगलुरु में फेमस रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे। जांच के दौरान बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस की साजिश का खुलासा हुआ था। इसके बाद से एनआईए की टीम ने बेंगलुरु समेत कई जगहों पर छापेमारी की। चेन्नई के सिद्दरपेट और बिडयार से 5 लोगों को हिरासत में लिया।
