इंदौर रोड हरी फाटक क्षेत्र की कॉलोनी के सर्विस रोड पर भरा बारिश का पानी, रहवासी परेशान बारिश के दौरान हर बार बिगड़ते हैं यहां के हालात, ग्रीन पार्क कॉलोनी के लोग परेशान

उज्जैन। इंदौर रोड हरी फाटक क्षेत्र में स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में जाने के लिए यहां के रहवासी शिप्रा ढाबे के समीप जो सर्विस रोड बनाया गया है उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन दिनों सर्विस रोड की दुर्दशा बिगड़ी हुई है। बारिश के पानी की वजह से पूरा सर्विस रोड पानी से लबालब भरा हुआ है। रहवासियों का कहना है कि पानी की निकासी नहीं है यहां के नाले नालियां चौंक पड़े हैं बारिश के दौरान हमेशा यह स्थिति बनी रहती है जब भी बारिश होती है तो सर्विस रोड पर घुटने घुटने पानी भर जाता है। नगर निगम के अधिकारियों को भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाया है । सर्विस रोड पर पानी भरा होने की वजह से लोगों को मजबूरी वश इस पानी में होकर निकलना पड़ता है। इंदौर रोड हरी फाटक रोटरी के समीप ग्रीन पार्क कॉलोनी में जाने के लिए लोग जिस सर्विस रोड का आने जाने में उपयोग करते हैं उसकी हालत खराब है। कुछ दिनों पहले व रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण सर्विस रोड पानी से भर गया है पानी की निकासी नहीं होने की वजह से अभी भी सर्विस रोड पर पानी जमा है। नगर निगम द्वारा पानी की निकासी को लेकर कोई प्रबंध भी नहीं किए गए हैं। इस कारण लोगों को मजबूरी वश इस पानी में से ही निकलना पड़ रहा है क्षेत्रवासियों का कहना है कि पार्षद व नगर निगम के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है।
सीवरेज लाइन के लिए खोदी सड़क ठीक से रिपेयर भी नहीं करवाई
इधर कुछ लोगों का कहना है कि पिछले दिनों इस सर्विस रोड को टाटा कंपनी द्वारा सिवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदा था काम पूरा होने के बाद टाटा कंपनी ने इस सर्विस रोड की सड़क को ठीक से रिपेयर भी नहीं करवाया है। इस कारण सर्विस रोड जगह-जगह से उबड़-खाबड़ स्थिति में है और बारिश का पानी गड्ढों में भरा हुआ है
बाहर के श्रद्धालु भी परेशान
 हरी फाटक शिप्रा ढाबा के समीप जिस जगह सर्विस रोड पर बारिश का पानी भरा हुआ है उस सर्विस रोड पर कई होटल व गेस्ट हाउस है और बाहर के श्रद्धालु इन होटल व गेस्ट हाउस में ठहरते हैं वह भी इस सर्विस रोड से आना जाना करते हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से इस सर्विस रोड पर बारिश का पानी भरा होने की वजह से बाहर के श्रद्धालुओं की भी परेशानी बढ़ गई है। सर्विस रोड पर भरे पानी में से ही श्रद्धालु होकर निकल रहे हैऔर हरी फाटक शिप्रा ढाबे के समीप फैली अव्यवस्था को भी कोस रहे हैं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment