भोपाल में शराब दुकान का ‘छुपा गेट’ खुला तो उबल पड़ा मोहल्ला — महिलाओं ने कहा: “शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं”

भोपाल में शराब दुकान का ‘छुपा गेट’ खुला तो उबल पड़ा मोहल्ला — महिलाओं ने कहा: “शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं”

भोपाल। शहर के बागसेवनिया इलाके में एक शराब दुकानदार की चालाकी उस पर भारी पड़ गई। जब रहवासियों को पता चला कि शराब दुकान ने न सिर्फ आवंटित जगह से बल्कि PHE की जमीन पर अवैध गेट बनाकर शराब बेचना शुरू कर दिया है — तो कॉलोनी की महिलाएं खुद सड़कों पर उतर आईं।

शाम होते ही डर लगता है… लड़कियों को घर से निकलने नहीं देते” — विरोध करने पहुंचीं महिलाओं की आंखों में गुस्सा और बेबसी दोनों साफ झलक रही थीं।


📌 क्या है पूरा मामला?

बागसेवनिया में शराब दुकान को एक दिशा में शटर लगाकर संचालन की अनुमति दी गई थी। लेकिन दुकानदार ने नियमों को ताक पर रखकर दुकान के पीछे की ओर भी शटर खोल दिया, जो कि सार्वजनिक जमीन (PHE विभाग) पर था। इस गेट से दुकान का संचालन तेज़ी से होने लगा, और इलाके में भीड़ जुटने लगी।


😨 “हम कैद होकर जी रहे हैं” — महिलाओं का दर्द

  • कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि सुबह से देर रात तक शराबियों की भीड़ उनके दरवाज़े तक मंडराती रहती है।

  • स्कूल-कॉलेज जाने वाली बच्चियों को रोज़ाना फब्तियों और गंदी निगाहों का सामना करना पड़ता है।

  • कॉलोनीवासी शाम होते ही घर में बंद रहने को मजबूर हैं।


⚠️ शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में

रहवासियों के विरोध और मीडिया की मौजूदगी के बाद SDM मौके पर पहुंचे।

  • दुकान के दस्तावेज़ों की जांच की गई, जिसमें अवैध गेट की पुष्टि हुई।

  • SDM के आते ही दुकान का स्टाफ घबरा गया और तुरंत अवैध शटर बंद कर दिया गया।

  • संचालक को कड़ी चेतावनी देकर अगली बार सील करने की बात कही गई।


मौन तोड़ती महिलाएं, और सवाल खड़ा करता सिस्टम

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं —

  • क्या नियम सिर्फ कागज़ों में हैं?

  • जब तक कैमरा न हो, क्या कार्रवाई नहीं होती?

  • और क्या महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए बार-बार सड़क पर उतरना पड़ेगा?


📌 भोपाल की यह घटना न सिर्फ एक शराब दुकान की अवैध चालाकी उजागर करती है, बल्कि यह बताती है कि महिलाएं अब चुप नहीं बैठेंगी — चाहे कोई भी हो, ग़लत करेगा तो जनता सामने खड़ी होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment