हार्ट अटैक से महाकाल थाना प्रधान आरक्षक का निधन -एसपी पहुंचे अस्पताल, गुना में होगा अंतिम संस्कार

उज्जैन। महाकाल थाना प्रधान आरक्षक का शनिवार दोपहर को अचानक निधन हो गया। घबराहट होने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी सांसे थम गई थी। खबर मिलने पर एसपी चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच गये थे।
पुलिस लाइन में रहने वाला देवेन्द्र पिता प्रतापसिंह रघुवंशी महाकाल थाने पर प्रधान आरक्षक के पद पर था। शनिवार दोपहर उसे ड्युटी पर आना था, लेकिन उससे पहले 12 बजे के लगभग अचानक घबराहट हुई और बेसुध हो गया। परिजनों ने आसपास रहने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुलाया। देवेन्द्र को निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की संभावना जताई और निधन होने की बात कहीं। परिजन नहीं माने, देवेन्द्र को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, वहां भी परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया। प्रधान आरक्षक की बॉडी चरक अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष लाई गई। खबर जैसे ही महाकाल थाने पहुंची, शौक की लहर फैल गई। पूरा स्टॉफ पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच गया। एसपी प्रदीप शर्मा, आईपीएस राहुल देखमुख भी पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर सांत्वना दी। थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि देवेन्द्र रघुवंशी एक बेटी का पिता था। वर्ष 2 सितंबर 1997 में पुलिस सेवा की शुरूआत की थी। मूलरूप से गुना के ग्राम भादौर थाना आरोन का रहने वाला था। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये पैतृक गांव लेकर गये है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment