भारत सरकार ने विदेशी दुष्प्रचार पर सख्त रुख अपनाते हुए चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ, और सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर मौजूद खातों को भारत में ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही तुर्किये के सरकारी प्रसारक ‘टीआरटी वर्ल्ड’ का भी ‘X’ अकाउंट देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
🔴 आरोप: पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी एजेंडा
इन मीडिया संस्थानों पर भारत-विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। गृह मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय के इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।
🟥 चीन ने फिर भड़काया विवाद
इस कार्रवाई की टाइमिंग भी अहम है, क्योंकि यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों के नामों को बदलकर चीनी नाम देने का प्रयास किया है।
चीन लगातार दावा करता आया है कि अरुणाचल प्रदेश, तिब्बत का हिस्सा है, जबकि भारत इस दावे को बार-बार सिरे से खारिज कर चुका है।
👉 भारत का जवाब: विदेश मंत्रालय ने बुधवार को चीन के इस कदम को “व्यर्थ और बेतुका” करार देते हुए दोहराया कि
“अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। इस तरह की कोशिशें जमीनी हकीकत नहीं बदल सकतीं।”
