उज्जैन। माकडोन के ग्राम टुकराल में बीडी-माचिस उधार मांगने की बात पर माखन पिता जगदीश प्रजापति और दिनेश पिता हीरालाल राठौर के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने क्रॉस प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश राठौर किराना दुकान संचालित करता है। माखन ने उससे उधार बीडी-माचिस मांगी थी। दिनेश ने देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। माखन ने पूर्व में सामान उधार लिया था, जिसके रूपये शेष थे। जिसका तकाजा दिनेश आये दिन करता था।
फिर फोड़े कार के कांच
उज्जैन विवेकानंद कालोनी में रहने वाला सुनिल पिता भैरूलाल परमार देवास गया था जहां से सोमवार-मंगलवार रात 12.30 बजे परिवार के साथ कार क्रमांक एमपी 09 सीएच 1179 से वापस लौट रहा था। बोलासा फंटा पर तेजगति से कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एल 2242 आई और टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुनील परमार की बेटी चारवी घायल हो गई। सुनील ने देखकर गाड़ी चलाने की बात कहीं तो टक्कर मारने वाली कार का चालक और उसके 3 साथी नीचे उतारे और सुनील के साथ मारपीट करने लगे। उन्होने अपनी कार से डंडा निकालकर सुनील की कार का कांच भी फोड़ दिया। मामले में नरवर पुलिस ने सुनील की शिकायत पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एल 2242 में सवार चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
