उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में रहने वाली 17 साल 6 माह की बालिका 23 दिसंबर 2023 को लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला नाबालिग का होने पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था। 17 माह बाद जानकारी मिली कि लापता बालिका गुजरात के अहमदाबाद से उज्जैन आ रही है। पुलिस नानाखेड़ा बस स्टेंड पहुंची और बालिका को दस्तयाब किया। बताया जा रहा है कि बालिका के माता पिता उसकी शादी करना चाहते थे। लेकिन मामला प्रेम प्रसंग था, बालिका परिवार को बिना बताये अहमदाबाद चली गई थी। कुछ दिन मजूदरी करने के बाद उसका प्रेमी जो राजीव रत्न कालोनी में रहता है, वह भी अहमदाबाद पहुंच गया। दोनों ने कुछ माह साथ मजदूरी की और बालिका के बालिग होने पर मंदिर में शादी रचा ली। अब वह 19 वर्ष होने आई है और गर्भवती है। पुलिस मंगलवार को उसके कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी।
संबंधित समाचार
-
उज्जैन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब जनवरी में:सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की मेजबानी;
उज्जैन सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में 8 से 10 दिसंबर तक प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा उत्सव अब... -
छत से गिरने से युवक की मौत:भाई को कॉल कर बोला था- जान को खतरा है; परिजनों ने जांच की मांग की
उज्जैन उज्जैन में रहकर ढाबे पर कारीगर का काम करने वाले 28 वर्षीय मनीष मालवीय... -
ठंड बढ़ने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को ठहरने के लिए रन बसेरों की क्या होगी व्यवस्था
दैनिक अवंतिका उज्जैन ठंड बडने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और यात्रियों को...
