शिप्रा नदी में डूबने से युवक की मौत

उज्जैन । गऊघाट पर एक 17 वर्षीय युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 11 बजे गंगानगर निवासी पवन मालवीय अपने तीन दोस्तों के साथ अखाड़े गया था। इसके बाद वे रोज की तरह शिप्रा नदी के गऊघाट पर नहाने पहुंचे। पवन के तीनों दोस्तों ने पहले नदी में स्नान किया और बाहर आ गए। उनके बाद पवन नहाने के लिए पानी में उतरा। पवन को ज्यादा तैरना नहीं आता था। वह पानी में उतरने के बाद वापस नहीं आया। दोस्तों ने उसे ढूंढने की कोशिश की और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पवन को नदी से बाहर निकाला और चरक अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।पड़ोसी मनोज कुसमारिया के अनुसार, पवन रोज दोस्तों के साथ अखाड़ा और शिप्रा नदी पर नहाने जाता था। वह अपने परिवार का इकलौता लड़का था। शिप्रा नदी में आए दिन हादसे में लोग जान गंवा रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment