उज्जैन। फाजलपुरा क्षेत्र में बियाबानी चौराहे से मिर्जा नईम बैग मार्ग की तरफ जाने वाले मार्ग की सड़क को सिवरेज लाइन बिछाने के लिए खोदा गया था इस मार्ग पर कई जगह गड्ढे किए गए थे तथा इस वजह से आवागमन भी बंद हो गया था। लेकिन काम पूरा होने के बाद सड़क की रिपेयरिंग नहीं करवाई गई सिर्फ गड्ढे का मिट्टी से भराव कर ऐसा ही छोड़ दिया इस कारण वर्तमान में सड़क बिना रिपेयरिंग के उबड़-खाबड़ स्थिति में है इस वजह से यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कुछ वाहन चालकों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से रोड के बीच में गड्ढा खोदा गया था इस वजह से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई थी लेकिन काम पूरा होने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालकर इसका भराव करवा दिया गया लेकिन सड़क की रिपेयरिंग नहीं करवाई गई। ना तो सड़क को समतल किया गया है ना ही सड़क की रिपेयरिंग की गई है सड़क वर्तमान में ऊपर खबर स्थिति में है। सड़क पहले जैसी स्थिति में नहीं है इस कारण वाहन चालक यहां से निकलते समय कई बार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। उबड़-खाबड़ सड़क होने की वजह से कार, रिक्शा मैजिक सहित अन्य वाहन यहां से बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं। कई बार यहां से निकलते समय लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
बियाबानी चौराहे से मिर्जा नईम बैग मार्ग के तरफ की सड़क खोदी काम पूरा होने के बाद सड़क की ठीक से मरम्मत नहीं करवाई, वाहन चालक हो रहे हैं परेशान गड्ढे का मिट्टी से भराव करवा कर छोड़ा उबड़-खाबड़ स्थिति में है सड़क
