मनावर में सनसनीखेज वारदात: ज्वेलरी शॉप पर बंदूक की नोक पर लूट, 4 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मनावर, जिला धार :
धार जिले के मनावर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिंघाना बाजार का है, जहां बीती रात चार नकाबपोश बदमाशों ने जगन्नाथ ज्वेलर्स पर बंदूक की नोक पर भीषण लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना का विवरण:
रात करीब 8 बजे, मुनीम शाहजी विष्णु माने दुकान का हिसाब-किताब कर रहे थे और एक शटर बंद कर चुके थे। तभी बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और बंदूक तान दी। बदमाशों ने मुनीम से मारपीट की, और बंदूक की उल्टी तरफ से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गए।

इसके बाद बदमाश दुकान से:

  • लगभग 1 किलो सोना

  • 80 से 90 किलो चांदी

  • ग्राहकों की रिपेयरिंग ज्वेलरी

  • और ₹1.5 लाख नकद

दो बैग में भरकर भाग निकले।

चार राउंड फायरिंग और पीछा:
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे और नगरवासी सक्रिय हुए। उन्होंने बदमाशों का करीब 4 किमी तक पीछा किया। पीछा करते देख बदमाशों ने जंगल की ओर भागते हुए 4 राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

लूट का सामान बरामद:
भागते समय बदमाशों ने दोनों बैग एक गड्ढे में छुपा दिए थे, जिन्हें पुलिस और नागरिकों ने मोबाइल की लाइट से सर्चिंग कर ढूंढ निकाला। हालांकि, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस जांच जारी:
पुलिस अब दुकान में लगे CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

📌 रिपोर्टर: कौशिक पंडित, कुशाग्र समाचार सेवा, मनावर
📌 लोकेशन: मनावर, जिला धार, मध्यप्रदेश

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment