उज्जैन। बोहरा दम्पति ने पहचान का फायदा उठाकर कारोबार के लिये बोहरा परिवार को अपने झांसे में लिया और नकली सोना गिरवी रख 1.9 करोड़ की ठगी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद पति को हिरासत में ले लिया है। पत्नी की तलाश में टीम इंदौर पहुंची है।
सैफी मोहल्ला केडी गेट पर रहने वाले कुतुबुद्दीन पिता कमरूउद्दीन आष्टा वाले ने 2 दिन पहले जीवाजीगंज थाने पर शिकायत करते हुए बताया था कि उनके साथ नकली सोना गिरवी रखकर 1.9 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है। उनके पास होजेफा पिता मोहम्मद हुसैन निवासी हैदरी टाउनशिप बी बिल्डिंग राजेन्द्र नगर इंदौर ने 3 माह के लिये 11 सौ ग्राम सोना गिरवी रखा था और 1 करोड़ 9 लाख रूपये करोबार करने के नाम पर लिये थे। थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि मामले की जांच के बाद होजेफा और उसकी पत्नी तस्लीम के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला अक्टूबर 2024 से चला आ रहा था। कुतुबुद्दीन को समयावधि के बाद दिये गये रूपये नहीं मिले तो उन्होने गिरवी रखा सोने बेचने के लिये चैक कराया, जो नकली होना सामने आया। होजेफा से संपर्क करने पर उसने 1 करोड़ 12 लाख के चैक दिये, वह भी बाउंस हो गये। उसके बाद लागतार मैसेज कर खाते में रूपये जमा करने की बात करता रहा। उसकी पत्नी द्वारा भी मैसेज किये जाते थे और बैंक में होने के फोटो भी भेजे जाते थे। जब दम्पति की अनाकानी बढ़ने लगी तो उन्होने मामले की शिकायत दर्ज कराई। धोखाधड़ी के आरोपी दम्पति की तलाश में एक टीम इंदौर रवाना की गई है। वही सूत्र बता रहे है। होजेफा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसकी पत्नी की तलाश जारी है।
पूणे में हुई थी दोनों की पहचान
थाना प्रभारी के अनुसार कुतुबुद्दीन 65 वर्ष का एक मकान पूणे में है। उनका दुबई में बिजनेस है और उज्जैन में भी कारोबार है। कुछ साल पहले पूणे में उनकी पहचान होजेफा से हुई थी। उस दौरान वह कुतुबुद्दीन के घर के पास ही रहता था। उस दौरान जरूरत होने पर कुछ रूपये उधार लिये थे। उसके बाद कुतुबुद्दीन उज्जैन आ गये थे। होजेफा अक्टूबर 2024 में उज्जैन आया और सैफी मोहल्ला स्थित उनके घर पहुंचा। जहां उसने प्लास्टिक की थैली में सील बंद सोना बताया और कारोबार के लिये 1 करोड़ रूपये मांगे। 3 माह में सोना वापस लेकर रूपये देने की बात कहीं गई थी। जनवरी में रूपये नहीं मिलने होजेफा और उसकी पत्नी से संपर्क किया गया। लेकिन दोनों आनाकानी करने लगे। उन्होने 18 करोड़ की विदेशी करेंसी भी अपने खाते में ट्रांसफर होने का झांसा दिया था।
मूलरूप से कलकत्ता का निवासी है
बताया जा रहा है कि होजेफा मूलरूप से कोलकत्ता का रहने वाला बताता था, उसका परिवार इंदौर में रहता है। वह काफी समय तक पूणे में रहा। उससे पूछताछ के बाद पता चल पायेगा कि वह नकली सोना कहां से लाया था और उसका कारोबार क्या है।
