पटना।तेजप्रताप ने आवास पर दही-चूड़ा भोज रखा। लालू यादव इस भोज में पहुंचे । लालू यादव ने कहा कि वो तेजप्रताप से नाराज नहीं है। वो परिवार के साथ ही रहें। तेजप्रताप के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि, बेटे को हमेशा आशीर्वाद रहेगा।8 महीने पहले तेजप्रताप की गर्लफ्रेंड के साथ फोटो सामने आने के बाद लालू ने तेजप्रताप को घर और पार्टी से निकाला था।तेजप्रताप के दही चूड़ा भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, बड़े मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे । अभी तक तेजस्वी-राबड़ी इस भोज में शामिल नहीं हुए हैं।तेजप्रताप ने शॉल देकर राज्यपाल का स्वागत किया।डिप्टी CM विजय सिन्हा भी तेजप्रताप के भोज में पहुंचे।लंबे अरसे के बाद मामा साधु यादव लालू परिवार के किसी कार्यक्रम में शामिल हुए।विजय सिन्हा ने मंगलवार को अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज रखा। इस भोज में तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए। इस दौरान विजय सिन्हा से जब सवाल किया गया कि तेजप्रताप को आप NDA में आने का निमंत्रण देंगे। इस पर विजय सिन्हा ने कहा, वक्त पर सब पता चल जाएगा।वहीं तेजप्रताप ने भी कहा कि समय आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, मेरा विजय सिन्हा से व्यक्तिगत संबंध है। हमने भी दही चूड़ा का भोज आयोजित किया है। इन्हें निमंत्रण दिया है।
8 महीने बाद तेजप्रताप की लालू फैमिली में वापसी:दही-चूड़ा भोज में पहुंचे लालू,