60 फीट गहरे कुएं से 5 फीट का कोबरा रेस्क्यू
इंदौर के धार रोड स्थित आश्रम के पीछे खेत में बने 60 फीट गहरे कुएं में एक 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा गिर गया। दो दिन से वह कुएं में ही इधर-उधर घूम रहा था। कभी दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता तो कभी ईंटों पर बैठ जाता।
ऐसे हुआ रेस्क्यू
-
ग्रामीणों ने सांप देखने के बाद स्नेक रेस्क्यूअर महेंद्र श्रीवास्तव को बुलाया।
-
कुआं गहरा होने के कारण सीधा उतरना जोखिम भरा था।
-
करीब 50 फीट लंबी रस्सी पर बांस और टहनी बांधकर कुएं में डाला गया।
-
कुछ देर बाद कोबरा उस टहनी पर चढ़ गया।
-
धीरे-धीरे रस्सी खींचकर उसे बाहर निकाला गया।
खतरनाक पल
-
रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने कई बार फन फैलाकर हमला करने की कोशिश की।
-
मौजूद लोग दहशत में आ गए।
-
सुरक्षित बाहर निकालने के बाद रेस्क्यूअर ने जांच की कि सांप को कोई चोट तो नहीं लगी।
👉
