3 बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम: उज्जैन के पीरझालर में टूटी 25 साल की परंपरा, अब नहीं होगी माताजी की स्थापना

3 बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम: उज्जैन के पीरझालर में टूटी 25 साल की परंपरा, अब नहीं होगी माताजी की स्थापना

उज्जैन। चंबल नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरने से हुए दर्दनाक हादसे ने उज्जैन के पीरझालर गांव को गमगीन कर दिया है। इस हादसे में तीन मासूमों की मौत हो चुकी है, जबकि दो बच्चे गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं। त्रासदी के बाद पूरे गांव ने 25 साल से चली आ रही परंपरा तोड़ने का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने घोषणा की है कि अब आगे से गांव में माताजी की प्रतिमा की स्थापना नहीं होगी।

हादसा कैसे हुआ

गुरुवार दोपहर पीरझालर गांव से देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से चंबल नदी पहुंचे थे। विसर्जन के बाद किसी बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी घुमा दी। ट्रैक्टर अचानक आगे बढ़ा और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। ट्रॉली में बैठे 12 बच्चे पानी में समा गए। स्थानीय लोगों ने 11 बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन मासूमों की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृतकों के नाम

  1. पृथ्वीराज चौहान (16) – बेहद होनहार, हर साल 90% से ऊपर अंक लाता था। घर का इकलौता बेटा था।

  2. वंश चौहान (8) – छोटे भाई अंश के साथ विसर्जन में गया था। वहीं उसकी मौत हो गई।

  3. शुभम चौहान (16) – हादसे के बाद लापता था, शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ।

घायल बच्चों में अंश और आदित्य का इंदौर में इलाज चल रहा है।

गांव में मातम और टूटी परंपरा

हादसे के बाद पीरझालर गांव में सन्नाटा पसरा है। हर घर में रोने की आवाजें गूंज रही हैं। तीनों मृतक बच्चों के घर 100 मीटर की दूरी पर हैं, जिससे पूरा मोहल्ला गम में डूबा हुआ है।
ग्रामीणों ने भारी मन से निर्णय लिया है कि अब इस स्थान पर प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी। यह परंपरा पिछले 25 वर्षों से लगातार निभाई जा रही थी।

कुछ सेकेंड ने बचा ली तीन जिंदगियां

शुभम का छोटा भाई तनुष, करण और अमित भी ट्रॉली में सवार थे। जैसे ही ट्रैक्टर नदी की ओर बढ़ा, वे तीनों कूद गए और उनकी जान बच गई।

प्रशासन की सक्रियता

हादसे के दौरान पुल की रेलिंग टूट गई थी। मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर ही रेलिंग की मरम्मत करा दी। कलेक्टर रोशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने घटनास्थल का जायजा भी लिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment