April 26, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने अफगानिस्तान में अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को ड्रोन हमले के जरिये मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांफ्रेंस कर इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि साल 2011 में इसके संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद संगठन के लिए यह दूसरा झटका है।
अल जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम था। अल-जवाहिरी ने अमेरिका पर हुए 11 सितंबर, 2001 के हमलों में मदद की थी, जिसमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सीआईए ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ड्रोन हमला किया। वहीं इस घटना को लेकर तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर लिखा कि काबुल के शेरपुर एरिया में एक स्थानीय घर में एयर स्ट्राइक की गई है और साथ ही इस एयर स्ट्राइक की घटना की निंदा भी की।