April 26, 2024

प्रदेश का पहला तीन लेयर वाला फ्लायओवर भी बनेगा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। पहली बार इंदौर के इतिहास में एक साथ पांच फ्लायओवर बनेंगे। इंदौर बायपास पर 200 करोड़ की लागत से पांच फ्लाइओवर बनाए जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडल्यूडी) ने टेंडर जारी कर दिए हैं। एक फ्लाईओवर तीन लेयर वाला होगा, जो मध्यप्रदेश में पहला होगा। योजना के हिसाब से 2024 में ये ब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर के बायपास पर पांच नए फ्लायओवर बनाए जाएंगे। इससे बाईपास क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। इन पांचों फ्लायओवर के टेंडर जारी हो चुके हैं। दरअसल, सांसद शंकर लालवानी पिछले दो साल से लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे थे। पिछले साल पीपल्याहाना फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद को फ्लायओवर मैन की उपाधि तक दे दी थी।
सांसद ने बताया कि ये फ्लायओवर शिप्रा और मांगलिया के बीच अर्जुन बरोदा गांव के पास, बेस्ट प्राइस-झलारिया के पास, लाभगंगा गार्डन एमआर-10 चौराहे पर, रालामंडल चौराहे और राऊ सर्कल पर बनेंगे। बेस्ट प्राइस के पास बनने वाला फ्लायओवर तीन लेयर वाला एलिवेटेड फ्लायओवर होगा।