April 26, 2024

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पवित्र नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के शुद्धिकरण से बढ़कर मेरे लिए पुण्य का कोई कार्य नहीं है। खान नदी का प्रदूषित जल शिप्रा में मिलने से रोकने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। वैज्ञानिक परीक्षण कराकर शिप्रा के शुद्धिकरण के लिए तेज गति से कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा साधु, संतों के सुझावों एवं भावनाओं का पूरा आदर करते हुए सर्वे कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री निवास भोपाल में उज्जैन के षडदर्शन साधु समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने शाल-श्रीफल भेंटकर और पुष्पाहार पहनाकर साधु, संतों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा साधु, संतो की भावनाओं का पूरी तरह आदर करते हुए हम सब मिलकर शिप्रा नदी के शुद्धिकरण का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे करने के बाद जो भी विकल्प सामने होंगे उन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उज्जैन में सप्तसागर के संरक्षण के भी प्रयास किए जाएंगे। सप्तसागर पर किसी का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।