April 26, 2024

उज्जैन। महाकाल मंदिर में मुस्लिम युवक के फर्जी आईडी से प्रवेश का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने होटल, धर्मशाला और लॉज संचालकों की बैठक बुलाई। निर्देश दिये गये कि न्यूनतम 16 कैमरे हाई रिसोल्यूशन क्वालिटी के और एक माह की रिकार्डिंग क्षमता वाले डीवीआर लगाया जाए।
पुलिस कंट्रोलरुम के सभागृह में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के होटल, लॉज, धर्मशाला संचालकों और प्रबंधन करने वालों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने संचालकों से सर्तकता के साथ बाहर से आने वाले यात्रियों की नाम-पते सहित पूरी जानकारी रजिस्ट्रर में दर्ज कर संबंधित थानों तक भेजने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि न्यूनतम 16 कैमरे हाई रिसोल्यूशन क्वालिटी के साथ एक माह की रिकार्डिंग क्षमता वाले डीवीआर लगाने, कैमरों की स्थापना बाहर की रोड़, पार्किंग स्थल, प्रवेश तथा निर्गम, रेस्टॉरेंट, लॉबी, रिसेप्शन को इस प्रकार से कवर करने की बात कहीं कि आने वाला स्पष्ट रुप से दिखाई दे। कैमरे नाईट विजन के साथ पॉवर बैकअप के हो और 24 घंटे चालू रखे जाएं।