April 26, 2024

– आंदोलन खत्म करने का अनुरोध किया

– संत बोले – अन्न की जगह फलाहार लेंगे

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। शिप्रा शुद्धिकरण की मांग को लेकर अन्न त्यागने वाले संत महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज को कलेक्टर आशीष सिंह ने खुद अपने हाथों से नारियल पानी पीलाया और अनुरोध किया कि वे अब अपना आंदोलन खत्म कर दें।

शिप्रा के शुद्धिकरण के लिए शासन-प्रशासन अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रहा है। इसकी कार्ययोजना स्वीकृत है और काम चल रहा है। संतश्री ने कलेक्टर की बात सुनने के बाद कहा कि वे अन्न तो ग्रहण नहीं करेंगे लेकिन उनके निवेदन पर फलाहार लेना जरूर शुरू कर देंगे। उल्लेखनीय है कि ज्ञानदास महाराज ने शिप्रा शुद्धिकरण की मांग को लेकर 16 नवंबर को अन्न त्याग दिया था। प्रतिदिन वे दूध व नारियल पानी ग्रहण कर ही काम चला रहे थे। इससे दो बार उनकी हालत बिगड़ी और शिष्यगण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी ले गए थे। महाराजश्री ने कहा कि प्रशासन के निवेदन पर उन्होंने दत्त अखाड़ा घाट पर चल रहे साधु-संतों के धरना स्थल पर पहुंचकर कलेक्टर से चर्चा के बाद अभी केवल फलाहार ग्रहण करने की घोषणा की है। यदि शिप्रा शुद्धिकरण को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे फिर आंदोलन शुरू करेंगे।