April 26, 2024

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से महज कुछ ही दूरी पर बने महाकाल थाना के पीछे बन रहे महाकाल द्वार का काम पिछले लगभग 2 वर्षों से चल रहा है । जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारी सूरज कसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1 वर्षों से ज्यादा हो गए हैं। जब से महाकाल द्वार का काम चल रहा है । जिससे देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं व्यापार मैं भी काफी असर पड़ रहा है। व्यापारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था की बात करें तो यहां पर कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता है । जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां चौड़ीकरण की भी बहुत जरूरत है। चौड़ीकरण होने के बाद जाम की स्थिति नहीं बनेगी। इस और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। महाकाल थाने के पीछे स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल द्वार का काम काफी समय से चल रहा है । इस काम को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के सीईओ अंशुल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही महाकाल द्वार का काम पूरा किया जाएगा । द्वार को एक विशेष पद्धति से बनाया जा रहा है । जिसमें समय लग रहा है । जल्द ही काम को पूरा करने के निर्देश कर्मचारियों और ठेकेदार को दिए हैं।