April 26, 2024

कृषि उपज मंडी में दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री सिलावट
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। आगर रोड स्थित चिमनगंज कृषि उपज मंडी में 7 दिनों का अवकाश मंगलवार को समाप्त हो गया। मंगलवार को फिर से मंडी शुरू हो गई। मंडी की शुरूआत होते ही सबसे पहले मुहूर्त के सौदे हुए। जिसमें उज्जैन कृषि उपज मंडी के ऐतिहासिक भाव मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 15,501 रुपए रही। मंडी में शामिल होने के लिए किसान बड़ी संख्या में पहुंचे। लोटरी सिस्टम के द्वारा किसान का चयन किया गया। मुहूर्त के सौदे के लिए बोली लगाई गई। यह बोली सर्वाधिक रही। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा मंडी सचिव भी मौजूद रहे। मंडी में सोमवार को सन्नाटा छाया रहा।
चिमनगंज कृषि उपज मंडी में अनाज तिलहन व्यवसायी संघ द्वारा सोमवार को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मंडी के सभी व्यापारी और संघ ने पदाधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट भी शामिल हुए। यहां व्यापारियों ने मंत्री का स्वागत सम्मान किया। वहीं मंत्री ने कहा कि वे मंडी व उज्जैन के विकास को लेकर जल्द उज्जैन में एक बैठक करेंगे। साथ ही अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियों का आभार माना।