इंदौर: छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में महिला और पुरुष का हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने किया केस दर्ज

इंदौर: छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में महिला और पुरुष का हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने किया केस दर्ज

इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के भक्त प्रहलाद नगर से हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पुरुष और महिला घर की छत पर खड़े होकर पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

वीडियो में दिखी हवाई फायरिंग

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि छत पर खड़े एक पुरुष और एक महिला पिस्टल से हवाई फायर कर रहे हैं। यह वीडियो भक्त प्रहलाद नगर इलाके का बताया जा रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

वीडियो की पुष्टि के बाद छत्रीपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान रोहित और राजश्री के रूप में की है। दोनों पर आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि इस तरह की फायरिंग न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिस्टल कहां से लाई गई, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment