दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा पर्व रहेगा जो कि इस बार 5 जून को आ  रहा है। खास बात यह है कि  गंगा दशहरे के दौरान रहने वाले 10 में से 6 योग का संयोग बन रहा है जो कि धार्मिक आध्यात्मिक सिद्धि व व्रत, अनुष्ठान के लिए विशेष रहेगा। 

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया इस बार दशहरे पर ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, मध्यान्ह में व्यातिपात योग, हस्त नक्षत्र, कन्या राशि का चंद्रमा, वृषभ राशि का सूर्य ये छह योग की स्थित रहेंगे। ऐसे योग में शुभ मांगलिक कार्य करने से भी मां गंगा की कृपा होगी। 

गंगा दशहरे पर तीर्थ पूजन

स्नान व दान का महत्व

ज्येष्ठ मास में आने वाले गंगा दशहरे पर्व पर श्रद्धालु उज्जैन धार्मिक नगरी तीर्थ में शिप्रा में स्नान करें व दान, पूजन आदि करे तो इसका कई गुना फल मिलता है। दशमी के दिन मां गंगा का विधिवत पूजन करें। देव, ऋषि, पितरों का तर्पण कर सभी के निमित्त यथा श्रद्धा अन्नदान, पात्र दान, वस्त्रदान व ब्राह्मण भोजन कराए। 

10 प्रकार के दोषों से 

मुक्ति का संकल्प लें

गंगा दशहरा पर 10 प्रकार के दोषों से मुक्ति का संकल्प लें। इनमें तीन प्रकार के मानसिक दोष, तीन प्रकार के वाचिक दोष, तीन प्रकार के शारीरिक दोष और एक प्रकार का क्रियात्मक दोष होता है। संकल्प लेना चाहिए कि वर्ष पर्यंत इनमें से किसी प्रकार से किसी को पीड़ित नही करें।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment