उज्जैन। 1 जनवरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति द्वारा मां चामुंडा को भव्य श्रृंगार कर 5 क्विंटल मिठाई का भव्य 56 भोग लगाकर प्रातः आरती के पश्चात से निरंतर रात्रि 12:00 तक दर्शनार्थियों को शुद्ध घी से निर्मित हलवा प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं 2 जनवरी को 56 भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा तथा माता जी के मंदिर को हिमालय पर्वत का रूप देकर श्रृंगार किया जाएगा। चामुंडा माता मंदिर समिति के संयोजक पंडित शरद चौबे , पुजारी पंडित सुनील चौबे, संरक्षक धीरेंद्र नाहटा ,ओमप्रकाश नाहटा द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मां चामुंडा माता मंदिर पर वर्ष भर निरंतर सुबह करीब 800 जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन का भी वितरण किया जाता है एवं समिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं। यह जानकारी चामुंडा माता मंदिर के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र शाह एवं निखिल चौबे द्वारा प्रदान की गई। श्री चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति पुजारी पंडित सुनील चौबे 9329410428
1 जनवरी को मां चामुंडा का होगा हिमालय पर्वत जैसा भविष्य श्रृंगार 5 क्विंटल मिठाई का लगेगा भव्य छप्पन भोग प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक निरंतर शुद्ध घी के हलवे का प्रसादी वितरण
