रिचर्ड मिल आरएम दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास, इंस्टा पर फोटोज शेयर की
दुबई में आज से क्रिकेट एशिया कप खेला जाएगा
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
भारतीय आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप से पहले लगभग 20 करोड़ की घड़ी पहनकर प्रैक्टिस करने उतरे। उन्होंने रिचर्ड मिल आरएम 27-04 घड़ी पहनी थी।
इससे पहले शुक्रवार को हार्दिक अपने लुक और बालों को लेकर चर्चा में आए। उन्होंने पूरे बाल पर ग्रे कलर करवाया है। दुबई के कउउ एकेडमी में हार्दिक को देखने बड़ी संख्या में फैंस भी पहुंचे। हार्दिक ने शनिवार को इंस्टा पर प्रैक्टिस की फोटोज शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने बैक टू बिजनेस लिखा। इसी पोस्ट पर उनके हाथ में दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से रिचर्ड मिल दिखी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास ही है।
हार्दिक की घड़ी एशिया कप विनर की प्राइस से 10 गुना ज्यादा एशिया कप खेलने पहुंचे हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस के दौरान अपनी कलाई पर जो घड़ी बांध रखी थी उसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है। इस साल टूनार्मेंट को जीतने वाली विजेता टीम को तीन लाख अमेरिकी डॉलर यानी 2.6 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हार्दिक पंड्या के हाथ के घड़ी की कीमत इससे लगभग 10 गुना ज्यादा है।
सबसे पहले टेनिस प्लेयर राफेल नडाल के लिए बनाया गया था जिस घड़ी को हार्दिक ने पहनी थी वो रिचर्ड मिल आरएम 27-04 है। एक वेबसाइट की माने तो इसकी कीमत 2250000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए है। इस घड़ी को खास तौर पर स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए बनाया गया था। इस घड़ी का वजन महज 30 ग्राम है। इसकी क्षमता 12,000 जी फोर्स से भी ज्यादा का दबाव झेलने की है। रिचर्ड मिल आरएम घड़ी सिर्फ 50 लोगों के लिए ही बनाई गई है।
