हरदा में युवक-युवती को जबरन कार में बैठाकर ले गए; वीडियो वायरल, मामला प्रेम प्रसंग और अंतर-गोत्र विवाह का
हरदा | 4 अगस्त 2025
हरदा शहर से सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक और युवती को कुछ लोग जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाते नजर आए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब साढ़े पांच घंटे बाद उसी कार में युवक-युवती को हरदा की सिटी कोतवाली लाया गया।
🔹 CCTV में कैद पूरी घटना
वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग युवक-युवती को जबरदस्ती कार में बैठा रहे हैं। फुटेज में एक व्यक्ति की पहचान महेंद्र काशिव के रूप में हुई है, जो भीम आर्मी का संभागीय अध्यक्ष बताया जा रहा है।
टीआई रोशनलाल भारती के अनुसार, पुलिस को घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली थी। जांच के लिए एएसआई दिनेश शेखावत मौके पर पहुंचे।
🔹 प्रेम विवाह का मामला, परिजनों ने जताई आपत्ति
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे और पिछले करीब 20 दिनों से यहीं रह रहे थे। दोनों के घर आमने-सामने हैं और वे एक ही गोत्र से ताल्लुक रखते हैं, जिस वजह से परिजनों ने उनके प्रेम संबंध पर आपत्ति जताई थी। कथित रूप से घर से भागकर दोनों ने विवाह कर लिया, जिसे परिवार ने मान्यता नहीं दी।
युवक ने कोतवाली में दिए बयान में कहा कि,
“मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मुझे जबरदस्ती कार में बिठाकर लाया गया।”
🔹 20 दिनों से हरदा में थे, दिल्ली भी गए थे भागकर
सूत्रों के अनुसार, दोनों पहले दिल्ली गए थे, जहां कुछ समय बिताने के बाद वे हरदा आए। युवती के मोबाइल की लोकेशन हरदा में मिलने के बाद, परिजन उन्हें ढूंढते हुए यहां पहुंचे और युवक-युवती को जबरन अपने साथ ले गए। जानकारी मिली है कि युवती अपने दो भाइयों की इकलौती बहन है।
बताया जा रहा है कि युवक, युवती का चाचा लगता है, जिससे सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
🔍 पुलिस ने शुरू की जांच, बयान दर्ज
हरदा के एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि युवक-युवती से सिटी कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन अगले कदम बयान और तथ्यों के आधार पर तय होंगे।
📌 समाज में सवाल
इस घटना ने एक बार फिर समाज में गोत्र, जातिगत सीमाओं और पारिवारिक मान्यताओं बनाम व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर बहस छेड़ दी है। क्या दो वयस्कों के बीच रिश्तों पर परिवार की जबरदस्ती जायज़ है? क्या “इज्जत” के नाम पर आज भी प्रेम संबंधों को दबाया जा रहा है?
#HarDaNews #LoveMarriage #SocialPressure #ViralVideo #YouthRights
