सुबह 4 बजे से नई सड़क अंधेरे में डूबी! नल सप्लाई भी ठप, गुस्साई जनता ने बिजलीघर का किया घेराव

सुबह 4 बजे से नई सड़क अंधेरे में डूबी! नल सप्लाई भी ठप, गुस्साई जनता ने बिजलीघर का किया घेराव

उज्जैन। शहर के नई सड़क क्षेत्र में शनिवार सुबह 4 बजे से बिजली गुल होने से हड़कंप मच गया। सबसे बड़ी परेशानी तब हुई जब नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई। भीषण गर्मी के बीच बिजली और पानी दोनों से परेशान लोग सीधे जोन कार्यालय और बिजलीघर पर पहुंच गए और अधिकारियों से जवाब मांगा।

सुबह से ही लाइनें बंद होने के कारण पूरा इलाका अंधेरे और गर्मी में जूझता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कई लोगों ने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने टालमटोल रवैया अपनाया।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब महिलाओं और बुजुर्गों ने पानी की आपूर्ति न होने पर नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने केवल ‘लाइन फॉल्ट’ कहकर पल्ला झाड़ लिया। हालांकि, देर शाम तक सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment