15 जिलों के प्रतिनिधि उज्जैन पहुंचे, आंदोलन स्थल पर पहुंचकर जमकर नाचे, भूमि पुत्र अंगारेश्वर का सिंहस्थ की मिट्टी से अभिषेक, रैली निकाली,घंटाघर पर सभा की
ब्रह्मास्त्र उज्जैन
सिंहस्थ क्षेत्र की 2378 हेक्टेयर जमीन से लैंड पुलिंग योजना को निरस्त करने की सरकार की घोषणा से उत्साहित किसानों ने मंगलवार को यहां भूमि पुत्र अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर भगवान का सिंहस्थ क्षेत्र की मिट्टी से अभिषेक करते हुए सफल सिंहस्थ आयोजन की कामना की है। योजना निरस्त होने से हर्षित किसानों ने विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल के सामने होली-दीपावली साथ-साथ मनाई और डीजे पर जमकर थिरके।
पूर्व घोषित घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन स्थल पर दोपहर में पहुंचे कृषकों ने योजना के निरस्त होने की घोषणा पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले अपनी खुशी का जमकर इजहार किया है। किसानों के साथ बडी संख्या में मातृ शक्ति भी पहुंची थी।
होली-दीपावली साथ-साथ मनी
प्रशासनिक संकुल के सामने आंदोलन स्थल पर दोपहर में पहुंचे किसानों ने जमकर पटाखे चलाए और गुलाल उडाते हुए डीजे पर जमकर नाचते हुए जीत का उत्सव मनाया। उत्साह एवं हर्ष जताने के साथ हजारों की संख्या में किसान ,माता,बहनें एवं बच्चे रैली के रूप में घंटाघर पहुंचे थे । रैली ने यहां एक सभा का रूप ले लिया था।
उत्सव दिवस के
रूप में मनाया
बकौल भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष कमलसिंह आंजना भूमि पूत्र अंगारेश्वर भगवान का अभिषेक कर उस मिट्टी को साथ लेकर किसानों ने शहर भ्रमण किया और हजारों की संख्या में आंदोलन स्थल पर पहुंचकर किसानों ने हर्ष जताया है। सरकार के निर्णय से उत्साहित किसानों ने इसे उत्सव दिवस के रूप में मनाया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार मालवा प्रांत के 18 जिलों में से करीब 15 जिलों के किसान नेता अपने वाहनों से उज्जैन पहुंचे थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशीला विश्नोई विशेष रूप से उपस्थित रहीं। मिट्टी को लेकर नगर भ्रमण किया गया । किसानों के लिए मिट्टी माता के रूप में होती है।
सभा में बोले नेता
सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई जहां घेरा डालो-डेरा डालो धरना देने वाले थे उसके लिए मातृशक्ति ने भी तैयारी की थी। मातृशक्ति पूर्व से ही भोजन एवं समस्त जिम्मेदारियों की स्थल पर ही निर्वहन करने की तैयारी कर चुकी थी। हमारी माता-बहनों के संबल से हमारे किसान भाई मजबूत हैं,परिवार उनके साथ इस आंदोलन में एक जूट था। सरकार ने योजना निरस्त कर देर आयद दुरस्त आयद की है। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कमलसिंह आंजना ने कहा कि संगठन की ताकत है कि सरकार को बैक फुट पर आना पडा है। देर से ही सही राजा ने प्रजा की मंशा को जाना और सही निर्णय लिया गया । अंतत: सत्य की जीत हुई है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने कहा कि सरकार ने किसान हित की बात मानी और उस पर समयानुकुल निर्णय लिया इसके लिए सरकार का धन्यवाद।
