उज्जैन। आगररोड आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास 40 वर्षीय महिला पति से अलग किराये के मकान में 2 बच्चों के साथ रहती थी। सात साल पहले ड्रायवरी करने वाले कामरान निवासी उन्हेल से उसकी पहचान हो गई थी। कामरान ने शादी का झांसा दिया और नजदीकी बढ़ा ली। उसका कहना था कि पति से तलाक होने के बाद शादी करेगा। सात सालों तक वह महिला का शारिरीक शोषण करता रहा। महिला ने शादी का दबाव बनाया तो इंकार कर दिया। अपने साथ हुए शोषण की शिकायत महिला ने चिमनगंज थाने पहुंचकर दर्ज कराई। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि मामले में महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एक टीम उसकी तलाश में लगी है।
सात साल तक शादी का झांसा देकर किया शोषण
